18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को होगा जिसमें नव निर्वाचित सदस्य संसद में शपथ लेंगे
- Published On :
12-Jun-2024
(Updated On : 15-Jun-2024 03:28 pm )
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को
18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को होगा जिसमें नव निर्वाचित सदस्य संसद में शपथ लेंगे. साथ ही स्पीकर का चुनाव होगा.ये जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है.सत्र तीन जुलाई को ख़त्म होगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच सालों के लिए नई सरकार की रूपरेखा पेश करेंगी. सोशल मीडिया एक्स पर रिजिजू ने लिखा- “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ,अध्यक्ष के चुनाव,राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है
Next article
जी-7 समिट में जाएंगे मोदी ; जस्टिन ट्रूडो से होगा सामना
Leave Comments