Home / दिल्ली

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को होगा जिसमें नव निर्वाचित सदस्य संसद में शपथ लेंगे

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को 

18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून को होगा जिसमें नव निर्वाचित सदस्य संसद में शपथ लेंगे. साथ ही स्पीकर का चुनाव होगा.ये जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी है.सत्र तीन जुलाई को ख़त्म होगा.

24 जून से शुरू होगा संसद का पहला सत्र, नए सांसद लेंगे शपथ, स्पीकर का भी  होगा चुनाव | 18th lok sabha first session s being summoned from 24 june  rajya-sabha session

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी और अगले पांच सालों के लिए नई सरकार की रूपरेखा पेश करेंगी. सोशल मीडिया एक्स पर रिजिजू ने लिखा- “18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24/6/24 से 3/7/24 तक नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ,अध्यक्ष के चुनाव,राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है

You can share this post!

लेफ़्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे नए सेना प्रमुख

जी-7 समिट में जाएंगे मोदी ; जस्टिन ट्रूडो से होगा सामना 

Leave Comments