अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक रैली के दौरान गोलीबारी की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है.पीएम मोदी ने कहा है कि वो पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले से चिंतित हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहदचिंतित हूं. घटना की कड़ी निंदा करता हूं.राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और सभी अमेरिकी लोगों के साथ हैं.
Leave Comments