Home / दिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में फिर की शिकायत 

ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर पेश नहीं होने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से शिकायत की है

प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में फिर की शिकायत 

 

ईडी ने कथित दिल्ली शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर पेश नहीं होने को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिर से शिकायत की है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन का पालन नहीं करने के लिए ईडी की दूसरी शिकायत पर अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी किया है। कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने पहले भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ समन के का पालन न करने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शिकायत भी दर्ज हुई थी। 


ED ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ की एक और शिकायत, 16 मार्च को होनी है सुनवाई |  cm arvind kejriwal enforcement directorate ed second complaint hearing |  TV9 Bharatvarsh

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में बार-बार समन का पालन न करने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक नई शिकायत दिल्ली कोर्ट में दी। ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने चार से आठ समन का पालन नहीं किया है। जिसके बाद एसीएमएम दिव्या मल्होत्रा ने ईडी की शिकायत को सूचीबद्ध कर लिया और सात मार्च को सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की थी। 

You can share this post!

इलेक्टोरल बॉन्ड; एसबीआई ने मांगा समय; एडीआर ने दायर की अवमानना याचिका

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा

Leave Comments