इलेक्टोरल बॉन्ड;एसबीआई ने चुनाव आयोग को दिया डाटा
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने उसे डाटा मुहैया करा दिया है
- Published On :
14-Mar-2024
(Updated On : 14-Mar-2024 11:59 am )
इलेक्टोरल बॉन्ड;एसबीआई ने चुनाव आयोग को दिया डाटा
केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके बताया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने उसे डाटा मुहैया करा दिया है. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा है, माननीय सुप्रीम कोर्ट के एसबीआई को दिए निर्देश के अनुपालन के तहत आज 12 मार्च 2024 को भारत के चुनाव आयोग को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर डाटा दे दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार 11 मार्च को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को और समय देने से इनकार कर दिया था.अदालत ने कहा कि एसबीआई 12 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराए.अदालत ने चुनाव आयोग को इस जानकारी को 15 मार्च की शाम पांच बजे तक अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया है.
Previous article
कांग्रेस;लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, 43 लोगों के नाम
Next article
सीएए पर भ्रम फैलाया जा रहा;केंद्र सरकार
Leave Comments