शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार की रात को नीट परीक्षा में हुई कथित धांधली की जांच सीबीआई को सौंप दी.प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली के आरोप के बाद केंद्र सरकार लगातार फ़ैसले ले रही है.शनिवार को केंद्र सरकार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार सिंह को पद से हटा दिया.
प्रदीप सिंह खरौला को एनटीए के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.साथ ही सरकार ने 23 जून को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा भी स्थगित कर दी है.केंद्र सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली और पेपर लीक को रोकने के लिए शुक्रवार को एक क़ानून भी लागू किया है. इस क़ानून में 10 साल तक जेल की सजा और 1 करोड़ रुपए जुर्माना का प्रावधान है.
Leave Comments