Home / दिल्ली

नीट परीक्षा में लीपापोती के आरोप पर बोले  शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 

शिक्षा मंत्री ने कहा, जब राष्ट्रपति महोदया ने सरकार के मुखिया के नाते अपनी भाषणों में विषय का उल्लेख किया है तो इसमें लीपापोती किस चीज़ की है

नीट परीक्षा में लीपापोती के आरोप पर बोले  शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 

 

शिक्षा मंत्री ने कहा, जब राष्ट्रपति महोदया ने सरकार के मुखिया के नाते अपनी भाषणों में विषय का उल्लेख किया है तो इसमें लीपापोती किस चीज़ की है.सीबीआई ने अभियुक्तों को पकड़ना शुरू कर दिया है, हम किसी को भी नहीं छोड़ने वाले हैं.एनटीए के जो दायित्व में थे उन्हें हटा कर उच्च अधिकारियों को काम दिया गया है. ये सभी सरकार की प्रतिबद्धता के प्रमाण है.

जीरो एरर परीक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध, जांच के लिए बनाएंगे हाई लेवल  कमेटी', NEET पेपर लीक पर बोले शिक्षामंत्री - Education Minister dharmendra  pradhan said uproar ...

हम लीपापोती की कोई गुंजाइश नहीं रखेंगे.उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष से निवेदन करूंगा कि विद्यार्थियों के हित में उनके मन में कोई द्वंद्व नहीं फैलाया जाए. मैं विपक्ष से अपील करना चाहता हूं कि वो भ्रमित न करे.

You can share this post!

कांग्रेस का आरोप: नीट पर बोलते हुए लोकसभा और राज्यसभा में बंद किए गए माइक

यूजीसी नेट समेत अन्य  परीक्षाओं के लिए नई तारीखों का एलान

Leave Comments