Home / दिल्ली

ईडी ने केजी को पूछताछ के लिए चौथी बार भेजा समन

ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए चौथी बार समन भेजा है ,

ईडी ने  केजी को पूछताछ के लिए चौथी बार भेजा समन

 

ईडी ने  अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए चौथी बार  समन भेजा है , पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय  की ओर से भेजे गए समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने राजनीतिक साज़िश का आरोप लगाया है.

Choro ki baraat': BJP slams AAP amid 'ED to arrest Arvind Kejriwal' claim |  Latest News India - Hindustan Times

गुरुवार को पत्रकारों से उन्होंने कहा, “ईडी ने उन्हें चार समन भेजे लेकिन ये सभी ग़ैर-क़ानूनी हैं. ये नोटिस राजनीतिक साज़िश के तहत भेजे गए हैं.”

केजरीवाल ने कहा, "ये ग़ैर-क़ानूनी नोटिस है. इससे पहले सामान्य और बिना विशेष कारण बताए भेजे गए नोटिसों को कोर्ट ने निरस्त कर दिया और ग़ैर-क़ानूनी क़रार दिया."

उन्होंने कहा कि 'इस बारे में उन्होंने ईडी को कई बार लिखा है लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया है.'उन्होंने आरोप लगाया कि ये नोटिस एक 'राजनीतिक षडयंत्र' के तहत भेजे जा रहे हैं.केजरीवाल को इससे पहले भी तीन बार नोटिस जारी हो चुके हैं. मगर वो एक बार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं.

You can share this post!

अगले दो दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर रहेगी जारी

आम आदमी पार्टी २२ जनवरी को निकालेगी रामलला की शोभायात्रा

Leave Comments