पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष और अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय का 69 साल की उम्र में निधन हो गया.
- Published On :
02-Nov-2024
(Updated On : 02-Nov-2024 10:51 am )
पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष और अर्थशास्त्री डॉ. बिबेक देबरॉय का 69 साल की उम्र में निधन हो गया.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट के जरिए शोक व्यक्त किया. पीएम ने लिखा, मैं डॉ. देबरॉय को काफी समय से जानता था. मैं आकादमिक जगत के प्रति उनकी समझ और जुनून को हमेशा याद रखूंगा. मैं उनके निधन से दुखी हूं और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाए हैं.

अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, डॉ. बिबेक देबरॉय एक महान विद्वान थे. वे अर्थशास्त्र, इतिहास, संस्कृति, राजनीति, अध्यात्म और कई दूसरे मामलों के पारंगत जानकार थे.पीएम ने बिबेक को याद करते हुए लिखा,अपने कामों के जरिए उन्होंने भारत की बौद्धिकता पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्हें हमारे प्रचीन ग्रंथों पर काम करना और युवाओं के लिए उन्हें आसान बनाना बहुत पसंद था.प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद एक स्वतंत्र निकाय के तौर पर काम करती है.
Next article
दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद खूब चले पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, पिछली बार से ज्यादा हुआ प्रदूषण
Leave Comments