Home / दिल्ली

डोडा; चार जवानों की मौत, भाजपा की ग़लत नीतियों का ख़मियाज़ा जवान भुगत रहे;राहुल गांधी

राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं.

डोडा; चार जवानों की मौत, भाजपा की ग़लत नीतियों का ख़मियाज़ा जवान भुगत रहे;राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर के डोडा में चरमपंथियों के साथ एनकाउंटर में सेना के एक कैप्टन समेत चार जवानों की मौत हुई है.भारतीय सेना ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन ब्रजेश थापा, नाइक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय की मौत हुई है.

Rahul Gandhi: 'बैकफुट पर हैं PM', राहुल गांधी ने 10 प्वाइंट में गिना दी NDA  सरकार की कमियां; मोदी पर भी कसा तंज - Rahul Gandhi said PM Modi is on  backfoot

वहीँ राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं.राहुल गांधी ने लिखा है,  जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. भाजपा की ग़लत नीतियों का खमियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं.

You can share this post!

विक्रम मिसरी ने संभाला विदेश सचिव का ज़िम्मा

केशव मौर्य की जेपी नड्डा से मुलाक़ात 

Leave Comments