Home / दिल्ली

लोकसभा में मछली पर चर्चा: जब अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "मैं शाकाहारी हूं"

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक दिलचस्प बातचीत देखने को मिली,

लोकसभा में मछली पर चर्चा: जब अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "मैं शाकाहारी हूं"

लोकसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान एक दिलचस्प बातचीत देखने को मिली, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय से जुड़े पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि देश में 95 करोड़ लोग मछली खाते हैं और एक करोड़ लोग मछली का उत्पादन करते हैं।

इसके बाद रूड़ी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मजाकिया अंदाज में पूछा, "अध्यक्ष जी, पता नहीं आप मछली खाते हैं या नहीं?" इस पर बिरला ने तुरंत जवाब दिया, "मैं नहीं खाता, मैं शाकाहारी हूं।"

सवाल से हटकर हल्की-फुल्की बातचीत

इसी दौरान तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी ने भी इसी विषय पर एक पूरक प्रश्न पूछा। उन्होंने कहा कि जब जदयू के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मंत्री नहीं थे, तो वे अक्सर पूछते थे कि उन्हें हिलसा मछली कब खिलाई जाएगी।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने बनर्जी से कहा कि वे सवाल पर ध्यान केंद्रित करें।

मछली उत्पादन पर सरकार की उपलब्धि

मछली उत्पादन को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद पिछले एक दशक में मछली उत्पादन 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

"सभी सवाल राष्ट्रीय महत्व के होते हैं"

इससे पहले, जब रूड़ी ने सवाल पूछने की कोशिश की, तो उन्होंने इसे "राष्ट्रीय महत्व" से जुड़ा बताया। इस पर अध्यक्ष बिरला ने स्पष्ट किया कि, "इस सदन में प्रश्नकाल के दौरान उठाए जाने वाले सभी सवाल राष्ट्रीय महत्व के ही होते हैं।"

इस पूरी चर्चा ने सदन के गंभीर माहौल में हल्की-फुल्की बातचीत का रंग भर दिया और लोकसभा अध्यक्ष की शाकाहारी जीवनशैली भी चर्चा में आ गई।

 

You can share this post!

गोल्ड लोन न चुकाने पर सख्त कार्रवाई: वित्त मंत्री का बड़ा बयान

साइबर अपराध पर बड़ा प्रहार: मुखौटा खातों की पहचान के लिए एआई तकनीक अपनाएगी सरकार

Leave Comments