क्या कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव ईवीएम की मदद से जीता था;केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी
कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस को जब 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल क्यों नहीं
- Published On :
19-Jun-2024
(Updated On : 22-Jun-2024 11:20 am )
क्या कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव ईवीएम की मदद से जीता था;केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी
कांग्रेस की ओर से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने प्रतिक्रिया दी है.कुमारस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस को जब 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो उन्होंने ईवीएम को लेकर सवाल क्यों नहीं कुमारस्वामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत मिली थी. क्या उस वक्त ईवीएम ने कांग्रेस का साथ दिया.क्या कांग्रेस ने ईवीएम की मदद से जीत हासिल की? अब कांग्रेस इस मुद्दे को क्यों उठा रही है.
इससे पहले कांग्रेस के नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा था कि देश को बचाने के लिए ईवीएम को बैन कर देना चाहिए और बैलेट पेपर से वोटिंग करवाई जानी चाहिए.टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ईवीएम को लेकर नई बहस छेड़ी है.
Previous article
एनटीए को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, नीट मामले में केंद्र और एजेंसी को नोटिस
Next article
यूजीसी नेट परीक्षा रद्द होने पर खड़गे ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
Leave Comments