Home / दिल्ली

दिल्ली में प्रतिबंध के बावजूद खूब चले पटाखे, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, पिछली बार से ज्यादा हुआ प्रदूषण

कहीं नहीं दिखा प्रतिबंध का असर, पुलिस कमिश्नर को भी कोर्ट ने दिया नोटिस

नई दिल्ली। दीपावली में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिल्ली में जमकर पटाखे चले। सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है। इसके साथ ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी नोटिस जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने अखबारों में पढ़ा कि दिल्ली में पटाखों पर अदालती आदेश लागू नहीं हुआ। इस पर हम दिल्ली सरकार से जवाब चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम चाहते हैं कि दिल्ली पुलिस कोई मैकेनिज्म तैयार करे ताकि अगले साल ऐसा न हो।  कोर्ट ने कहा कि दिल्ली/एनसीआर में पटाखों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध था, फिर भी इसका उल्लंघन किया गया औरइस बार पिछले वर्ष से ज्यादा प्रदूषण हुआ।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर बैन था, लोग दूसरे राज्यों से पटाखे ला रहे थे। कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वह प्रदूषण से निपटने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में हलफनामा दाखिल करे।इसके साथ ही दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी निर्देश दिया कि वे प्रतिबंध लागू करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में हलफनामा दाखिल करें। कोर्ट ने कहा कि दोनों ये बताएं कि वे क्या कदम उठाने का प्रस्ताव रखते हैं ताकि अगले साल ऐसी घटना हो।कोर्ट ने एक सप्ताह में हलफनामा दाखिल करने को कहा है।

You can share this post!

पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन

दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर

Leave Comments