नई दिल्ली। नई दिल्ली के कनाडा उच्चायोग के सामने लोगों ने ब्रैम्पटन के मंदिर पर हुए हमले के विरोध में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदू और सिख संगठनों के कार्यकर्ता काफी संख्या में पहुंचे और उन्होंने बैरिकेड्स भी तोड़ दिए। प्रदर्शनकारी ने हिंदू-सिख एक हैं और भारत अपने मंदिरों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा जैसे नारे भी लगा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में कॉन्सुलेट कैंप का आयोजन किया था। इस कैंप के दौरान खालिस्तान समर्थकों ने हाथ में खालिस्तानी झंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया और वहां मौजूद भारतीयों पर हमला किया और उन्हें मारा-पीटा। सोशल मीडिया पर वायरल मारपीट के इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक भारतीयों पर हमला करते साफ देखे जा सकते हैं। इस घटना को लेकर भारत में जबरदस्त आक्रोश है। रविवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित कनाडा दूतावास पर लोग पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन किया। कनाड़ा दूतावास की ओर जा रहे हिंदू सिख ग्लोबल फोरम के लोगों को पुलिस ने तीन मूर्ति मार्ग पर रोक लिया था। प्रदर्शनकारी पुलिस के बैरिकेड पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।
Leave Comments