दिल्ली ; सोनम वांगचुक को नहीं मिली जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति
पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत ना मिलने पर निराशा जताई है.
- Published On :
07-Oct-2024
(Updated On : 07-Oct-2024 10:41 am )
दिल्ली ; सोनम वांगचुक को नहीं मिली जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति
पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने दिल्ली में प्रदर्शन की इजाजत ना मिलने पर निराशा जताई है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, एक और मनाही एक और निराशा.
आखिरकार इस सुबह हमें विरोध प्रदर्शन के लिए आधिकारिक तौर से तय जगह को देने के लिए मना कर दिया गया.
अगर हमें जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने की मंज़ूरी नहीं है तो फिर हमें किस स्थान पर प्रदर्शन करने की मंजूरी है?
सोनम ने लिखा कि हम कानून का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं.
सोनम वांगचुक लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे हैं
Previous article
जनता की अदालत में बोले केजरीवाल-डबल इंजन सरकार का मतलब महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी
Next article
नवरात्रि पर पीएम मोदी ने लिखा मां दुर्गा को समर्पित गरबा गीत
Leave Comments