दिल्ली; 18 साल से ज़्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रुपये
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को बजट सत्र के दौरान महिलाओं के लिए अहम ऐलान किया है. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बजट भाषण पढ़ते हुए ऐलान किया कि केजरीवाल सरकार अब 18 साल से ज़्यादा उम्र की हर महिला को हर महीने एक हज़ार रुपये देगी. ये राशि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी.
एलान करते हुए आतिशी ने कहा, दिल्ली के सीएम केजरीवाल बड़े बेटे का कर्तव्य निभाते हुए साल 2024-25 के लिए बड़ी क्रांतिकारी योजना लेकर आ रहे हैं. ये शायद 2024-25 के बजट का सबसे बड़ा कदम है. इस योजना का नाम है- मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना.आतिशी ने कहा, इसके तहत 18 साल की उम्र से ज़्यादा की हर महिला को हज़ार रुपये महीना की सम्मान राशि दी जाएगी.
Leave Comments