दिल्ली;कथित शराब नीति घोटाले में केजरीवाल को मिला ईडी का नौवां समन
दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक और समन भेजा है. केजरीवाल को ईडी से मिला यह नौवां समन है.ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की पूछताछ के लिए उन्हें 21 मार्च यानी गुरुवार को बुलाया है.
इससे पहले दिल्ली के स्थानीय राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने पूछताछ में सहयोग न करने पर ईडी के दर्ज दो मामलों में सीएम केजरीवाल को जमानत दे दी थी.वहीं पूर्व में इसी मामले में तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को ईडी ने गिरफ्तार किया था.उसके बाद शनिवार को कविता को राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें सात दिनों के लिए ईडी के रिमांड में भेज दिया.
Leave Comments