दिल्ली चुनाव: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर केजरीवाल का तंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर कई सवाल उठाए।
- Published On :
18-Jan-2025
(Updated On : 18-Jan-2025 09:44 am )
दिल्ली चुनाव: बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर केजरीवाल का तंज
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को अपना 'संकल्प पत्र' जारी किया। इस पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर कई सवाल उठाए।

केजरीवाल का तंज
केजरीवाल ने कहा, "मोदी जी कहें कि केजरीवाल फ्री बिजली, फ्री पानी दे रहा है, हम भी फ्री बिजली और फ्री पानी जारी रखेंगे। जब केजरीवाल का सारा काम करना है तो बीजेपी को क्यों लाया जाए?"
उन्होंने जनता से अपील की कि जो मोहल्ला क्लीनिक को जारी रखना चाहते हैं, वे 'आप' को वोट दें। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, "जो मोहल्ला क्लीनिक तोड़ना चाहते हैं, वे बीजेपी को वोट दें।"
बीजेपी के 'संकल्प पत्र' पर सवाल
केजरीवाल ने बीजेपी के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा, "संकल्प पत्र में कानून व्यवस्था पर एक भी लाइन नहीं है।"
उन्होंने बीजेपी पर यह भी आरोप लगाया कि उनके पास खुद की योजनाओं का अभाव है और वे केवल 'आप' की योजनाओं को जारी रखने की बात कह रहे हैं।

बीजेपी का वादा
इससे पहले, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में सभी जन कल्याण योजनाएं, जैसे फ्री बिजली, फ्री पानी, और फ्री बस सेवा, उनकी सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी।
चुनावी सरगर्मी तेज
दिल्ली चुनाव के मद्देनजर, बीजेपी और 'आप' के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। दोनों दल जनता को लुभाने के लिए एक-दूसरे की नीतियों और घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
Previous article
चुनावी मैदान में ‘फ्री की रेवड़ियां’: दिल्ली की राजनीति का नया जायका
Next article
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की नई रेवड़ी, सरकार आई तो दिल्ली में किरायेदारों को भी मिलेगी फ्री बिजली
Leave Comments