दिल्ली ; सांसों पर संकट बरकरार, हुआ मामूली सुधार ,चिंता कायम
पिछले कई दिनों से सांसों के संकट से जूझ रही दिल्ली को रहत मिलती नजर नहीं आती सारे सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं
- Published On :
25-Nov-2024
(Updated On : 25-Nov-2024 12:03 pm )
दिल्ली ; सांसों पर संकट बरकरार, हुआ मामूली सुधार ,चिंता कायम
पिछले कई दिनों से सांसों के संकट से जूझ रही दिल्ली को रहत मिलती नजर नहीं आती सारे सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं हालांकि इतना जरूर है कि कुछ स्थान पर बेहद मामूली सुधर हुआ है मगर वो भी खराब स्थिति में ही शामिल है दिल्ली में सोमवार को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकतर जगहों पर बहुत खराब बना रहा .
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह आनंद विहार,पंजाबी बाग मुंडका सहित अधिकतर स्थानों पर एक्यूआई बहुत खराब बना रहा .सीपीसीबी के अनुसार रविवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 बहुत खराब रहा, जो कि पिछले दिनों से थोड़ा बेहतर है, लेकिन अभी भी चिंता कायम है.
Next article
वक्फ विधेयक; जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की, समिति के अध्यक्ष की फिर शिकायत
Leave Comments