Home / दिल्ली

दिल्ली कोचिंग हादसे पर संसद में होगी चर्चा

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर चिंता जताई है.राज्यसभा में इस मामले पर चर्चा की मांग पर धनखड़ ने कहा,इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी

दिल्ली कोचिंग हादसे पर संसद में होगी चर्चा

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर चिंता जताई है.राज्यसभा में इस मामले पर चर्चा करने की मांग पर धनखड़ ने कहा,'इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी. मैं देख रहा हूं कि हमारे देश को युवा आबादी का लाभ मिलना चाहिए. लेकिन ये देख कर दुख होता है कि कोचिंग अब लगभग कारोबार बन गया है. जब भी अख़बार पढ़ता हूं तो पहले एक-दो पन्ने कोचिंग सेंटर के विज्ञापन से भरे होते हैं. इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी.

Jagdeep Dhankhad: Rajya Sabha Chairman congratulated the FM

शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट राऊज आईएस स्टडी सर्किल के एक सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी घुस गया था. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी.इसके बाद कोचिंग सेंटरों के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं. कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.

 

You can share this post!

तीन छात्रों की मौत के बाद मुखर्जी नगर में रात भर विरोध-प्रदर्शन

राजेंद्र नगर हादसा: लोकसभा में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने माना  हुई है लापरवाही

Leave Comments