उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दिल्ली कोचिंग हादसे को लेकर चिंता जताई है.राज्यसभा में इस मामले पर चर्चा करने की मांग पर धनखड़ ने कहा,'इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी. मैं देख रहा हूं कि हमारे देश को युवा आबादी का लाभ मिलना चाहिए. लेकिन ये देख कर दुख होता है कि कोचिंग अब लगभग कारोबार बन गया है. जब भी अख़बार पढ़ता हूं तो पहले एक-दो पन्ने कोचिंग सेंटर के विज्ञापन से भरे होते हैं. इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाएगी.
शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग इंस्टीट्यूट राऊज आईएस स्टडी सर्किल के एक सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी घुस गया था. इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई थी.इसके बाद कोचिंग सेंटरों के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं. कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया है और मामले की जांच चल रही है.
Leave Comments