Home / दिल्ली

दिल्ली कोचिंग हादसा: राऊज आईएएस स्टडी ने जताया दुःख जांच में सहयोग को तैयार 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर दुख जताया है

दिल्ली कोचिंग हादसा: राऊज आईएएस स्टडी ने जताया दुःख जांच में सहयोग को तैयार 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन विद्यार्थियों  की मौत के बाद राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर दुख जताया है और कहा है कि वो इस हादसे की जांच में सहयोग देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

Tweet और Letter से नहीं बनता बच्चों का भविष्य, सरकार ले मौत की  जिम्मेदारी..' दिल्ली IAS कोचिंग हादसे पर छात्रों में गुस्सा - Ghamasan News

राऊज आईएएस स्टडी सर्किल ने एक बयान जारी कर कहा है, ''सर्किल देश सेवा की तैयारी कर रहे तीन होनहार युवाओं को खोने से आहत है. सर्किल के एक सेंटर में हुई त्रासद घटना की चल रही जांच में हम सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

इससे पहले, ओल्ड राजेंद्र नगर के सेंटर के मालिक और को-ऑर्डिनेटर के अभिषेक गुप्ता और एक अन्य शख़्स देशपाल सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राऊज आईएएस स्टडीज सर्किल के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पानी भर जाने से दो छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई थी.

You can share this post!

पवन खेड़ा ने दिल्ली में क़ानून पर उठाए सवाल 

शराब घोटाला; CBI ने केजरीवाल व अन्य आरोपियों के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र, 

Leave Comments