Home / दिल्ली

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को चार फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को चार फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी हो गया.

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया. ये भत्ता एक जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा. इससे केंद्र सरकार के क़रीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा. ये 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है. वहीं, कैबिनेट की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी एक साल और मिलती रहेगी.

 

You can share this post!

प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में फिर की शिकायत 

इलेक्टोरल बॉन्ड: 11 मार्च को एसबीआई की याचिका पर सुनवाई

Leave Comments