Home / दिल्ली

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो का रंग; ममता बनर्जी की आपत्ति 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर भगवा किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है

डीडी न्यूज़ ने बदला लोगो का रंग; ममता बनर्जी की आपत्ति 

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के समाचार चैनल डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग लाल से बदलकर भगवा किए जाने पर आपत्ति दर्ज की है. ममता बनर्जी ने कहा है कि जब देश में चुनाव हो रहे हों, तब ऐसा करना अनैतिक है और चुनाव आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए.

हम अकेले चुनाव लड़ेंगे', 2024 लोकसभा इलेक्शन से पहले ममता बनर्जी का बड़ा  ऐलान - Mamta Banerjee big announcement before 2024 Lok Sabha elections We  fight alone ntc - AajTak

सरकारी प्रसारक प्रसार भारती का कहना है कि लोगो सिर्फ़ सुंदरता के लिए बदला गया है.मंगलवार को शाम को डीडी न्यूज़ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर नए लोगो का वीडियो एक संदेश के साथ पोस्ट किया था.ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, देश में जब लोकसभा चुनाव हो रहे हैं, तब दूरदर्शन लोगो के अचानक भगवाकरण और रंग बदलने से मैं हैरान हूं.ये बिल्कुल अनैतिक, पूरी तरह से गै़र-कानूनी है और राष्ट्रीय प्रसारक के बीजेपी की ओर झुकाव को ज़ोर-शोर से बयां करता है.

You can share this post!

केजरीवाल को जेल में जान से मारने की साजिश रची जा रही है;आतिशी

अरविंद केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दी गई

Leave Comments