Home / दिल्ली

दिल्ली में सीएम बंगले को लेकर विवाद, आतिशी का सामान बाहर करने पर भड़की आप, एलजी पर साधा निशाना

आप ने कहा-भाजपा के किसी बड़े नेता को यह बंगला आवंटित करना चाहते हैं एलजी

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम बंगले को लेकर एक बार फिर विवाद उठ खड़ा हुआ है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने के बाद यह बंगला खाली किया था। इसके बाद नई सीएम आतिशी इसमें रहने लगी थीं। आज पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम ने सीएम का सामान बाहर कर इस बंगले को सील कर दिया। आप ने इस पर कड़ी आपत्ति लेते हुए कहा है कि सब कुछ एलजी के इशारे पर हुआ है।

इस मामले में दिल्ली के सीएम कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि देश के इतिहास में पहली बार सीएम आवास खाली कराया गया। एलजी ने भाजपा के इशारे पर जबरन सीएम आतिशी का सामान आवास से बाहर निकाला। बयान में कहा गया है कि एलजी की तरफ से भाजपा के किसी बड़े नेता को यह आवास आवंटित किया जाने वाला है। दिल्ली में पिछले 27 साल से वनवास काट रही भाजपा अब सीएम आवास कब्जाना चाह रही है। उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल के खाली करने के बाद आतिशी अपना सामान लेकर सोमवार को इस बंगले में रहने आ गई थीं। केजरीवा इस बंगले में नौ साल तक रहे थे।

आप और भाजपा आपस में भिड़े

आप ने  बुधवार को आरोप लगाया कि अधिकारी प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर भाजपा के दबाव में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को यह बंगला आवंटित नहीं कर रहे है।  इधर, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर गैरकानूनी तरीके से बंगले में रहने का आरोप लगाया। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा पर इस बंगले को हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया।

You can share this post!

नवरात्रि पर पीएम मोदी ने लिखा मां दुर्गा को समर्पित गरबा गीत

नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं;आरबीआई  

Leave Comments