Home / दिल्ली

कांग्रेस वर्किंग कमेटी चाहती है राहुल गांधी नेता विपक्ष बने;केसी वेणुगोपाल 

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष बनने की अपील की गई है

कांग्रेस वर्किंग कमेटी चाहती है राहुल गांधी नेता विपक्ष बने;केसी वेणुगोपाल 

 

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष बनने की अपील की गई है.केसी वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने एकमत होकर राहुल गांधी से लोकसभा में नेता विपक्ष का पद लेने की अपील की है. पार्टी के सभी नेता इस पर एकमत हैं. सीडब्ल्यूसी चाहती है कि राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बनें.

CWC में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने का प्रस्ताव पारित, राहुल गांधी  ने कहा- 'इसके बारे में मैं बाद...' | Zee Business Hindi

लोकसभा चुनाव में हमने किसानों, महिलाओं, सामाजिक न्याय, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाए. लोकसभा में भी इन मुद्दों को उठाए जाने की जरूरत है और इसके लिए राहुल गांधी से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता है.केसी वेणुगोपाल ने कहा, मजबूत विपक्ष की भूमिका के लिए और संविधान की रक्षा के लिए राहुल गांधी की जरूरत है और उनके नेतृत्व में ही यह लड़ाई आगे बढ़ सकती है.

You can share this post!

नीट की परीक्षा पारदर्शी और ईमानदार तरीके से हुई;एनटीए 

नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह से पहले राजघाट पहुंचे, 

Leave Comments