जेपीसी को लेकर कांग्रेस सांसद के आरोप ध्यान भटकाने वाले ;जगदंबिका पाल
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति के ही सदस्य मोहम्मद जावेद के आरोपों पर जवाब दिया
- Published On :
12-Nov-2024
(Updated On : 12-Nov-2024 10:14 am )
जेपीसी को लेकर कांग्रेस सांसद के आरोप ध्यान भटकाने वाले ;जगदंबिका पाल
वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति के ही सदस्य मोहम्मद जावेद के आरोपों पर कहा, जेपीसी के स्टडी टूर का मकसद यह है कि वह उस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को, अल्पसंख्यक कमेटी को, वक्फ बोर्ड को या जो भी हितधारक हैं ऐसे लोगों को अपनी बात कहने का मौका देती है.
जगदंबिका पाल ने कहा, वे अपने तर्क देते हैं. फिर हम दिल्ली में जेपीसी में बैठ कर उस पर गौर करते हैं. कांग्रेस के सांसद जेपीसी को लेकर जो कह रहे हैं वह ध्यान भटकाने वाली बात है.गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के सदस्य मोहम्मद जावेद ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे.
Previous article
कार्यकर्ताओं से बोले अरविंद केजरीवाल- लोग कह रहे थे पत्नी को सीएम बनाएगा, मैंने नहीं बनाया
Next article
प्रज्ज्वल रेवन्ना की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज
Leave Comments