Home / दिल्ली

 कांग्रेस ने लगाए सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाए

 कांग्रेस ने लगाए सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाते हुए कहा माधबी जी की मुंबई में एक और प्रॉपर्टी है, जो उन्होंने ग्रीन वर्ल्ड बिल्डकॉन एंड इन्फ़्रा को किराए पर दी. इस कंपनी के मालिक मुकुल बंसल और विपुल बंसल के प्रोफेशनल जीवन का एक बड़ा हिस्सा इंडिया बुल्स के टॉप पोजिशन पर रहा है. सेबी ने इंडिया बुल्स के कई केस देखे हैं, मतलब इंडिया बुल्स के टॉप मैनेजमेंट में जो लोग रहे हैं, माधबी बुच अपनी प्रॉपर्टी उन्हें किराए पर देती हैं.

Lucknow Court Rejects Congress Leader Pawan Khera's Discharge Plea In Case  Over 'Narendra Gautamdas Modi' Remark

पवन खेड़ा का कहना है, यह सेबी के कोड ऑफ कंडक्ट के सेक्शन 4, 7 और 8 का उल्लंघन है. सेबी की चेयरपर्सन माधबी जी के अनलिस्टिड कंपनी में जो शेयर हैं, उन कंपनियों का पैराडाइज पेपर में नाम आता है, जिसमें प्रीडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को सरकार के स्टार्टअप फंड से पैसा मिला है. इस कंपनी के सबसे पहले शेयर खरीदने वालों में माधबी बुच जी का नाम है.

Rahul Gandhi appointed member of defence parliamentary committee, Shashi  Tharoor gets foreign affairs - BusinessToday

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए सेबी की चेयरपर्सन पर आरोप लगाए.राहुल गांधी ने लिखा, सेबी अध्यक्ष माधबी बुच आईसीआईसीआई से किस बात के पैसे ले रही थीं? अध्यक्ष रहते हुए गैरसूचीबद्ध कंपनी में शेयर कैसे रख सकती थीं? उस कंपनी को 'स्टार्टअप इंडिया' के करोड़ों रुपए क्यों मिले? सरकार किस डर से इस पर कार्रवाई नहीं कर रही?उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जिस फ़ंड का ज़िक्र किया गया है, उसमें साल 2015 में निवेश किया गया था और ये माधबी के सेबी का सदस्य बनने से दो साल पहले का मामला है.

You can share this post!

राजधानी में बिगड़ते जा रहे हालात, 400 के पार पहुंचा AQI

पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन

Leave Comments