कांग्रेस ने लगाए सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाए
- Published On :
30-Oct-2024
(Updated On : 30-Oct-2024 10:38 am )
कांग्रेस ने लगाए सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर नए आरोप लगाते हुए कहा माधबी जी की मुंबई में एक और प्रॉपर्टी है, जो उन्होंने ग्रीन वर्ल्ड बिल्डकॉन एंड इन्फ़्रा को किराए पर दी. इस कंपनी के मालिक मुकुल बंसल और विपुल बंसल के प्रोफेशनल जीवन का एक बड़ा हिस्सा इंडिया बुल्स के टॉप पोजिशन पर रहा है. सेबी ने इंडिया बुल्स के कई केस देखे हैं, मतलब इंडिया बुल्स के टॉप मैनेजमेंट में जो लोग रहे हैं, माधबी बुच अपनी प्रॉपर्टी उन्हें किराए पर देती हैं.
पवन खेड़ा का कहना है, यह सेबी के कोड ऑफ कंडक्ट के सेक्शन 4, 7 और 8 का उल्लंघन है. सेबी की चेयरपर्सन माधबी जी के अनलिस्टिड कंपनी में जो शेयर हैं, उन कंपनियों का पैराडाइज पेपर में नाम आता है, जिसमें प्रीडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को सरकार के स्टार्टअप फंड से पैसा मिला है. इस कंपनी के सबसे पहले शेयर खरीदने वालों में माधबी बुच जी का नाम है.
इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर पोस्ट के जरिए सेबी की चेयरपर्सन पर आरोप लगाए.राहुल गांधी ने लिखा, सेबी अध्यक्ष माधबी बुच आईसीआईसीआई से किस बात के पैसे ले रही थीं? अध्यक्ष रहते हुए गैरसूचीबद्ध कंपनी में शेयर कैसे रख सकती थीं? उस कंपनी को 'स्टार्टअप इंडिया' के करोड़ों रुपए क्यों मिले? सरकार किस डर से इस पर कार्रवाई नहीं कर रही?उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में जिस फ़ंड का ज़िक्र किया गया है, उसमें साल 2015 में निवेश किया गया था और ये माधबी के सेबी का सदस्य बनने से दो साल पहले का मामला है.
Next article
पीएम आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का निधन
Leave Comments