सीएए पर भ्रम फैलाया जा रहा;केंद्र सरकार
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है, 'एक भारतीय मुस्लिम नागरिक के भी उतने ही अधिकार हैं जितने एक भारतीय हिंदू नागरिक के
- Published On :
14-Mar-2024
(Updated On : 14-Mar-2024 12:09 pm )
सीएए पर भ्रम फैलाया जा रहा;केंद्र सरकार
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है, 'एक भारतीय मुस्लिम नागरिक के भी उतने ही अधिकार हैं जितने एक भारतीय हिंदू नागरिक के. उसने कहा है कि सीएए से भारतीय मुस्लिमों को चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि सीएए में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे उनकी नागरिकता पर कोई फर्क पड़ेगा.
गृह मंत्रालय ने कहा है, सीएए के तहत अवैध प्रवासियों को भी वापस भेजने का कोई प्रावधान नहीं है. कहा जा रहा है कि इसके प्रावधान भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ है. किसी भी भारतीय नागरिक को अपनी नागरिकता सिद्ध करने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं करना होगा.सोमवार को केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन क़ानून से जुड़े नियमों की अधिसूचना जारी कर दी थी.गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि नागरिकता लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए जल्द ही एक वेब पोर्टल लांच किया जाएगा.
Next article
बीजेपी; लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
Leave Comments