पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर विवादित टिप्पणी के मामले में बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष अपनी ही पार्टी के निशाने पर हैं.बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोटिस जारी कर दिलीप घोष से इस मामले में स्पष्टीकरण देने को कहा है.पार्टी ने घोष के बयान की निंदा भी की है.
अपने एक बयान में घोष ने कहा था, दीदी गोवा में ख़ुद को गोवा की बेटी बताती हैं और त्रिपुरा में त्रिपुरा की.इसके बाद, उन्होंने कथित रूप से ममता बनर्जी के पिता को लेकर सवाल उठाया था.इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने दिलीप घोष पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
Leave Comments