अगले दो दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर रहेगी जारी
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर जारी रहने की संभावना है
- Published On :
19-Jan-2024
(Updated On : 19-Jan-2024 03:50 pm )
अगले दो दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर रहेगी जारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर जारी रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री सेल्सियस और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में 7 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में रात और सुबह के समय कुछ घंटों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है।
Previous article
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाली को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
Next article
ईडी ने केजी को पूछताछ के लिए चौथी बार भेजा समन
Leave Comments