संसद झड़प पर सीआईएसएफ का बयान: सुरक्षा में चूक नहीं,
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के बीच हुई झड़प पर केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है।
- Published On :
24-Dec-2024
(Updated On : 24-Dec-2024 10:59 am )
संसद झड़प पर सीआईएसएफ का बयान: सुरक्षा में चूक नहीं,
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सांसदों के बीच हुई झड़प पर केंद्रीय औद्योगिकी सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने स्पष्ट किया कि उनकी ओर से सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। सीआईएसएफ, जो संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है, ने यह भी कहा कि घटना के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था।
दरअसल पिछले हफ्ते संसद भवन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सीआईएसएफ का पक्ष
सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक (अभियान) श्रीकांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा:
सुरक्षा में चूक नहीं: हमारी ओर से कोई चूक नहीं हुई। संसद भवन में सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी सांसद को हथियार लाने की अनुमति नहीं दी गई थी।सीआईएसएफ ने इस घटना की कोई आंतरिक जांच नहीं शुरू की है।
घटना के बाद सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष के बीच तनाव और बढ़ गया है। भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जबकि विपक्ष ने घटना को भाजपा की "असहिष्णुता" का उदाहरण बताया।
Previous article
दिल्ली सरकार पर बीजेपी का आरोप पत्र: भ्रष्टाचार, प्रदूषण और वादाखिलाफी का आरोप
Next article
नो डिटेंशन पॉलिसी पर बदलाव: शिक्षा के स्तर में सुधार की नई पहल
Leave Comments