Home / दिल्ली

बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय; महिला पहलवानों ने जताई ख़ुशी 

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में आरोप तय होने पर आंदोलन करने वाली महिला पहलवानों ने बयान जारी किया है.

बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय; महिला पहलवानों ने जताई ख़ुशी 

 

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में आरोप तय होने पर आंदोलन करने वाली महिला पहलवानों ने बयान जारी किया है.

महिला पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय होना जीत की ओर एक क़दम है. छह महिलाओं की तरफ़ से दाख़िल किए यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आईपीसी की धारा 354 और 354ए और धारा 506 के तहत आरोप तय किए हैं.ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बयान को शेयर किया है.

बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में नए सिरे से दलीलें सुनेगी  कोर्ट, जज के ट्रांसफर के बाद फैसला - Sexual harassment case against Brij  Bhushan Delhi Court to hear

इसमें कहा गया है, ''बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में आरोप तय होने पर महिला पहलवान खुश हैं.यह महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ यौन अपराधों के मुख्य अपराधी के विरुद्ध चल रहे हमारे 18 महीने के आंदोलन में एक बड़ा मील का पत्थर है. यह आंदोलन जनवरी 2023 में शुरू हुआ और अब तक जारी है.हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है और हम निष्पक्ष सुनवाई और न्याय की आशा करते हैं.

You can share this post!

पीओके भारत का हिस्सा है ;एस जयशंकर 

केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज

Leave Comments