बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय; महिला पहलवानों ने जताई ख़ुशी
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में आरोप तय होने पर आंदोलन करने वाली महिला पहलवानों ने बयान जारी किया है.
- Published On :
11-May-2024
(Updated On : 12-May-2024 03:27 pm )
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय; महिला पहलवानों ने जताई ख़ुशी
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में आरोप तय होने पर आंदोलन करने वाली महिला पहलवानों ने बयान जारी किया है.
महिला पहलवानों का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ आरोप तय होना जीत की ओर एक क़दम है. छह महिलाओं की तरफ़ से दाख़िल किए यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आईपीसी की धारा 354 और 354ए और धारा 506 के तहत आरोप तय किए हैं.ओलंपिक मेडल विजेता साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बयान को शेयर किया है.

इसमें कहा गया है, ''बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मुक़दमे में आरोप तय होने पर महिला पहलवान खुश हैं.यह महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ यौन अपराधों के मुख्य अपराधी के विरुद्ध चल रहे हमारे 18 महीने के आंदोलन में एक बड़ा मील का पत्थर है. यह आंदोलन जनवरी 2023 में शुरू हुआ और अब तक जारी है.हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है और हम निष्पक्ष सुनवाई और न्याय की आशा करते हैं.
Next article
केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज
Leave Comments