Home / दिल्ली

दिल्ली ;द्वारका के पार्क में एंट्री फीस पर बवाल, AAP ने भाजपा को घेरा

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 16D के एक पार्क में एंट्री फीस लगाने के डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है।

दिल्ली ;द्वारका के पार्क में एंट्री फीस पर बवाल, AAP ने भाजपा को घेरा

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 16D के एक पार्क में एंट्री फीस लगाने के डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे जनता के स्वास्थ्य के खिलाफ कदम बताया और भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

डीडीए का शुल्क नियम

डीडीए ने पार्क में प्रवेश के लिए 20 रुपये प्रतिदिन और 200 रुपये मासिक पास का शुल्क तय किया है।

  • बुजुर्गों के लिए शुल्क 10 रुपये प्रतिदिन और 100 रुपये मासिक रखा गया है।

  • विदेशी नागरिकों के लिए 100 रुपये प्रतिदिन का शुल्क तय किया गया है।

डीडीए का तर्क है कि शुल्क लगाने से अनावश्यक लोगों को रोका जा सकेगा और पार्क की सुंदरता बरकरार रहेगी।

AAP का भाजपा पर हमला

AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा,
"दिल्ली में सत्ता संभालते ही भाजपा ने जनता को लूटने का खेल शुरू कर दिया है। यह पहला कदम है, जल्द ही हर सुविधा पर टैक्स लगाया जाएगा।"

उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने पार्कों में मुफ्त जिम, साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं दी थीं, लेकिन अब भाजपा सरकार उन पर शुल्क लगाकर जनता पर बोझ डाल रही है। AAP ने मांग की कि पार्क में एंट्री फीस को तुरंत वापस लिया जाए।

जनता की नाराजगी

  • आम जनता इस फैसले का विरोध कर रही है और इसे स्वास्थ्य पर हमला बता रही है।

  • लोग सवाल उठा रहे हैं कि खुले में टहलने के लिए भी अब पैसे देने होंगे?

  • सोशल मीडिया पर #NoEntryFeeInParks ट्रेंड कर रहा है।

क्या भाजपा इस फैसले पर पीछे हटेगी?

AAP के विरोध के बाद भाजपा और डीडीए पर दबाव बढ़ गया है। अब यह देखना होगा कि क्या डीडीए अपने फैसले को वापस लेता है या जनता को यह शुल्क चुकाना पड़ेगा।

You can share this post!

प्रदूषण रोकने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Leave Comments