केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी राहत ,एमएसपी पर भी लिया फैसला
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और एमएसपी से जुड़े कई अहम फैसले लिए.
- Published On :
17-Oct-2024
(Updated On : 17-Oct-2024 11:14 am )
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को दी राहत ,एमएसपी पर भी लिया फैसला
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और एमएसपी से जुड़े कई अहम फैसले लिए.
इन फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, कैबिनेट ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनधारकों के महंगाई राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
इस फैसले के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी हो गया है. इससे केंद्र सरकार के खर्च में सालाना 9,448 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी होगी.इससे पहले, मार्च में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए रबी फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी में भी बढ़ोतरी की है.
सरकार ने प्रति क्विंटल गेहूं के दाम में 150 रुपये, जौ में 130 रुपये, चना के दाम में 210 रुपये, मसूर के दामों में 275 रुपये और सरसों के दाम में 300 रुपये की बढ़ोतरी की है.
Next article
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन को जमानत, 18 महीने से जेल में थे बंद
Leave Comments