नई दिल्ली। अब आम आदमी पार्टी को नया दफ्तर मिल गया है। मुख्यालय के लिए पार्टी को नई जगह अलॉट कर दी गई है। पार्टी का नया पता अब रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली होगा। फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली में है। आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर है, उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है। इसलिए पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि सेंट्रल दिल्ली में उनको कार्यालय आवंटित किया जाए। अदालत के निर्देश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जब सभी पार्टियों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है तो आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर क्यों नहीं दे सकते? अदालत के निर्देश पर केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है। आप को मौजूदा दफ्तर 10 अगस्त तक खाली करना होगा।
पुराने दफ्तर की जगह बनना है कोर्ट
आम आदमी पार्टी का मुख्यालय अभी जिस जगह पर है उस जगह को साल 2020 में हाई कोर्ट को जिला अदालत के विस्तार के लिए अलॉट कर दिया गया था, लेकिन दफ्तर होने की वजह से अदालत के विस्तार का काम अटका हुआ था। इसीलिए उनको जगह खाली करने का आदेश अदालत ने दिया था इसके साथ ही केंद्र सरकार से उनके लिए नई जगह आवंटित करने का भी निर्देश दिया था।
Leave Comments