Home / दिल्ली

महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफ़ारिश

कैश के बदले सवाल मामले में लोकपाल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज करे

महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफ़ारिश

 

कैश के बदले सवाल मामले में  लोकपाल ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज करे और उन पर लगे आरोपों की जांच करे. लोकपाल ने एक आदेश जारी करते हुए सीबीआई से कहा कि वो जांच पूरी कर छह महीनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपे. 

कैश फॉर क्वेरी में जांच की आंच, सीबीआई की एंट्री और 6 महीने की टाइमलाइन... महुआ  मोइत्रा केस में लोकपाल के फैसले को समझें - Mahua Moitra Cash For Query CBI  ...

लोकपाल ने अपने आदेश में कहा, रिकॉर्ड पर मौजूद पूरी जानकारी का मूल्यांकन करने और उस पर विचार करने के बाद, इस बात में कोई संदेह नहीं रह जाता कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप में ठोस सबूत हैं. जो खासकर उनके पद को देखते हुए, बेहद गंभीर हैं. इसलिए हमारी राय में सच को साबित करने के लिए इस मामले की गहन जांच जरूरी है गौरतलब है कि बीजेपी से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पैसे और तोहफे के बदले संसद में सवाल पूछे हैं.

You can share this post!

रामदेव और बालकृष्ण हाजिर हों 

पशुपति कुमार पारस का इस्तीफा  स्वीकार

Leave Comments