Home / दिल्ली

उपचुनाव ;जनता ने अपना समर्थन इंडिया' गठबंधन को दिया है;प्रियंका गांधी 

प्रियंका गांधी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन 'इंडिया' गठबंधन को दिया है.

उपचुनाव ;जनता ने अपना समर्थन 'इंडिया' गठबंधन को दिया है;प्रियंका गांधी 

देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर  हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं.इंडिया' गठबंधन ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि, बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के खाते में केवल दो सीटें आई हैं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.

Priyanka Gandhi Dhubri Rally Speech Update | Assam Lok Sabha Election | प्रियंका  गांधी बोलीं- असम में माफियाओं का राज: कहा- सारी संस्थाएं एक पार्टी के साथ;  सरकार में बैठे ...

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद प्रियंका गांधी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन 'इंडिया' गठबंधन को दिया है.उन्होंने लिखा, देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्जवल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे.

Rahul Gandhi | Latest News on Rahul Gandhi | Who is Rahul Gandhi?

वहीं  राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, 7 राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा द्वारा बुना गया ‘भय और भ्रम’ का जाल टूट चुका है.किसान, नौजवान, मज़दूर, व्यापारी और नौकरीपेशा समेत हर वर्ग तानाशाही का नाश कर न्याय का राज स्थापित करना चाहता है.

 

 

You can share this post!

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास से बहुत चिंतित हूं;राहुल गांधी 

सांसद गौरव गोगोई  बने लोकसभा में कांग्रेस के  उपनेता 

Leave Comments