ब्रिक्स शिखर सम्मेलन;22 और 23 अक्टूबर को रूस दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को रूसी व्लादिमीर राष्ट्रपति पुतिन के न्योते पर 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
- Published On :
20-Oct-2024
(Updated On : 20-Oct-2024 10:52 am )
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन;22 और 23 अक्टूबर को रूस दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को रूसी व्लादिमीर राष्ट्रपति पुतिन के न्योते पर 16वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.16वां ब्रिक्स सम्मेलन रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित किया जा रहा है. रूस में आयोजित हो रहे 16वें ब्रिक्स सम्मेलन की थीम, न्यायसंगत वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ब्रिक्स सम्मेलन की यह थीम नेताओं को वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का मंच देगी.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि यह सम्मेलन ब्रिक्स की शुरू की गई योजनाओं और पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का मौका देगी.
Previous article
सुप्रीम कोर्ट ; नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की संवैधानिक वैधता बरकरार
Next article
दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब,नहीं हुआ सुधार
Leave Comments