प्रधानमंत्री मोदी भी इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए भारत मंडपम पहुंचे. जहां उनका स्वागत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी और केंद्र सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में पहुंचे. इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र किया गया है.
अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी भारत मंडपम पहुंचे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी महासचिव बीएल संतोष ने कहा कि 3 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी झंडा फहराएंगे. इसके बाद शाम को करीब 4 बजकर 40 मिनट पर जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा. शाम सवा छः बजे के करीब पहला संकल्प और सवा सात बजे वीडियो प्रजेंटेशन दिया जाएगी. रात को 9 बजे के आसपास सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं. आज फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग होगी
Leave Comments