Home / दिल्ली

भाजपा  का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, प्रधानमंत्री  मोदी भी पहुंचे भारत मंडपम, आम चुनाव का तैयार  होगा रोडमैप

भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हुआ | दिल्ली के इस अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार होगा वहीं इस दौरान कुछ प्रस्ताव भी लाए जाएंगे

भाजपा  का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू, प्रधानमंत्री  मोदी भी पहुंचे भारत मंडपम, आम चुनाव का तैयार  होगा रोडमैप

 भारतीय जनता पार्टी  का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन  आज  से शुरू हुआ |  दिल्ली  के इस  अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव  का रोडमैप तैयार होगा वहीं  इस दौरान कुछ  प्रस्ताव भी लाए जाएंगे 

जिस जगह हुआ जी20 सम्‍मेलन, BJP वहीं करने जा रही पार्टी अधिवेशन, क्‍या है  पूरा प्‍लान? जानें - ahead of lok sabha election 2024 bjp organize big  party meeting on 17th 18 february at g20 venue bharat mandapam in delhi –  News18 हिंदी

प्रधानमंत्री मोदी भी  इस अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए  भारत मंडपम पहुंचे. जहां उनका स्वागत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने  किया. इसके बाद पीएम मोदी बीजेपी और केंद्र सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में पहुंचे. इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र किया गया है. 

BL Santosh will be in Doon today, will brainstorm with office bearers | आज  होगी भाजपा संगठन-सरकार के कामों की समीक्षा: बीएल संतोष आज-कल दून में  रहेंगे, मिशन-2024 पर करेंगे मंथन -

अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता भी भारत मंडपम पहुंचे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी महासचिव बीएल संतोष ने कहा कि 3 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी झंडा फहराएंगे. इसके बाद शाम को करीब 4 बजकर 40 मिनट पर जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा. शाम सवा छः बजे के करीब पहला संकल्प और सवा सात बजे वीडियो प्रजेंटेशन दिया  जाएगी. रात को 9 बजे के आसपास सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 

Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) / X

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने बताया कि लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं. आज  फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग होगी 

 

You can share this post!

किसानों की मांगों के समर्थन में आज भारत बंद का ऐलान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, कुछ लोगों के दबे होने  की आशंका

Leave Comments