Home / दिल्ली

भाजपा कर रही  पीछे के दरवाजे  से दिल्ली को कंट्रोल करने की कोशिश;भारद्वाज 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी पीछे के दरवाजे से दिल्ली को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है लेकिन ये होगा नहीं. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनी जा रही हैं.

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

भाजपा कर रही  पीछे के दरवाजे  से दिल्ली को कंट्रोल करने की कोशिश;भारद्वाज 

दिल्ली एलजी की शक्तियां बढ़ाने वाली गृह मंत्रालय की अधिसूचना पर दिल्ली सरकार के  मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी पीछे के दरवाजे  से दिल्ली को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है लेकिन ये होगा नहीं. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार की शक्तियां छीनी जा रही हैं.

mai lg saheb ko challenge karta hoon kejriwal minister Saurabh Bharadwaj on  delhi water crisis मैं एलजी को चैलेंज करता हूं कि वो...दिल्ली में जल संकट  के बीच उपराज्यपाल और मंत्री में

सौरभ भारद्वाज ने कहा, जब अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही का सवाल आता है तो एलजी साहब काम नहीं कर रहे हैं. हजारों डॉक्टरों की भर्तियां करनी हैं, पद सृजित करने हैं, एलजी साहब उस पर बैठे हैं. हजारों  मार्शल बेरोजगार हो गए, उस पर वो बैठे हुए हैं.उन्होंने कहा, जहां शक्तियां लेने की बात है तो अधिक से अधिक शक्तियां वो अपने हाथ में ले रहे हैं क्योंकि इनका दुरुपयोग किया जा सके.

You can share this post!

दिल्ली के उपराज्यपाल का बढ़ी शक्तियां

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शशि थरूर, पीएम पर टिप्पणी के मामले में मांगी राहत, हाई कोर्ट से मिली थी निराशा

Leave Comments