Home / दिल्ली

बीजेपी; लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी 

बुधवार शाम बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें 72 प्रत्याशियों के नाम हैं.

बीजेपी; लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी 

बुधवार शाम बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी जिसमें 72 प्रत्याशियों के नाम हैं. पार्टी ने दिल्ली की दो, गुजरात की सात, हरियाणा की छह, हिमाचल प्रदेश की दो, कर्नाटक की बीस, मध्य प्रदेश की पांच, महाराष्ट्र की बीस, तेलंगाना की छह, त्रिपुरा की एक और उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.

 

दिल्ली की दो सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार बदले हैं और इन पर दिल्ली के दो पूर्व मेयर को उम्मीदवार बनाने का फ़ैसला किया है.

ये दो सीटें पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिमी की हैं जिन पर हर्ष मल्होत्रा और योगेन्द्र चंदोलिया को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से गौतम गंभीर और उत्तर पश्चिमी दिल्ली (जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है) से गायक हंसराज हंस को उम्मीदवार बनाया था.

 

You can share this post!

सीएए पर भ्रम फैलाया जा रहा;केंद्र सरकार

सीएए पर केजरीवाल - बीजेपी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही है

Leave Comments