Home / दिल्ली

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का  संकल्प पत्र जारी 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने घोषणापत्र को 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र' का नाम दिया है.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का  संकल्प पत्र जारी 



 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी किया है. पार्टी ने घोषणापत्र को 'मोदी की गारंटी संकल्प पत्र' का नाम दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बीजेपी ने घोषणापत्र जारी किया.पीएम मोदी ने पार्टी का 'संकल्प पत्र' जारी करते हुए कहा, पूरे देश को बीजेपी के घोषणा पत्र का इंतजार रहता है. इसकी बड़ी वजह ये है कि बीजेपी ने हर गारंटी को पूरा किया है. ये संकल्प पत्र चार वर्गों युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीबों को सशक्त करता है. हमने बड़ी संख्या में रोजगार बढ़ाने की बात की है. युवा भारत की युवा उम्मीदों की छवि बीजेपी के घोषणापत्र में है.

भाजपा का संकल्प पत्र जारी; पार्टी ने महिलाओं, युवाओं और गरीबों से किए ये  वादे; पीएम मोदी बोले- देशहित के लिए UCC जरूरी - Lok Sabha Election 2024  Live Updates BJP ...

उन्होंने कहा कि बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड को बेहद ही महत्वपूर्ण समझती है.संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा  कहा, जो हम कहते हैं वो हम करते हैं.उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने का वादा था, उसे पूरा किया. महिलाओं को आरक्षण दिलाने का वादा किया था, उसको हमने पूरा किया है. बीजेपी के नए संकल्प पत्र को 24 वर्गों में बांटा गया है. इसमें सुशासन, देश की सुरक्षा, स्वच्छ भारत, खेलों का विकास, पर्यावरण से जुड़ी हुई बातें शामिल हैं.रक्षा मंत्री ने दावा किया कि मोदी की गारंटी 24 कैरेट के सोने जितनी खरी है.

You can share this post!

के कविता ने शरत रेड्डी को दी थी धमकी

मोदी की गारंटी; कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का  पलटवार

Leave Comments