सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वालों को जो सूची जारी की है, उससे अब कई तरह की जानकारियां सामने आ रही हैं.मसलन कई राज्यों में कुछ कंपनियों को इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने के बाद ठेके दिए गए. ऐसी ही एक कंपनी है ऋत्विक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड. कंपनी के फाउंडर आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के बीजेपी सांसद सी.एम. रमेश हैं.
द हिंदू’ ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट छापी है. अख़बार लिखता है कि रमेश की कंपनी ने कुल 45 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे. सबसे पहले उन्होंने पांच करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे. इसके कुछ ही दिन बाद उनकी कंपनी को हिमाचल प्रदेश में सन्नी हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के लिए ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) का ठेका मिला.अख़बार लिखता है कि रमेश ने इलेक्टोरल बॉन्ड की ये खेप सिर्फ़ त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड चुनाव से ठीक पहले खरीदी थी. इसके दो महीने बाद उन्होंने 40 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे.
Leave Comments