Home / दिल्ली

भाजपा की सूची; यूपी के दो समेत सात उम्मीदवारों के नाम, बृजभूषण की सीट पर  सस्पेंस बरक़रार 

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है।

भाजपा की सूची; यूपी के दो समेत सात उम्मीदवारों के नाम, बृजभूषण की सीट पर  सस्पेंस बरक़रार 

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। सूची में सात उम्मीदवारों का एलान किया गया है। इसमें महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के अलावा पंजाब की तीन, उत्तर प्रदेश की दो और पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उम्मीदवार उतारा है। बड़ी बात यह है कि यूपी की जिन दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है, उनमें देवरिया और फिरोजाबाद शामिल हैं। प्रदेश में बृजभूषण शरण सिंह की सीट पर पार्टी ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

suspense continues on tickets of many big names of bjp in 24 seats of up  next list will come soon - यूपी की 24 सीटों में बीजेपी के कई बड़े नामों के

सूची के मुताबिक, महाराष्ट्र की सतारा लोकसभा सीट से छत्रपति उदयनराजे भोसले, पंजाब में खडूर साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड, होशियारपुर (अजा) से अनिता सोम प्रकाश और बठिंडा से परमपाल कौर सिद्ध (आईएएस) को टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की देवरिया सीट से शशांक मणि त्रिपाठी और फिरोजाबाद सीट से ठाकुर विश्वदीप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके साथ पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से भाजपा ने अभिजीत दास (बॉबी) को टिकट दिया है। यहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी से होगा।

You can share this post!

पूर्व जजों ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी;न्यायपालिका का अपमान किया जा रहा 

पतंजलि विज्ञापन मामला;23 अप्रैल तक टली सुनवाई

Leave Comments