राहुल गांधी के ईडी वाले दावे पर हमलावर बीजेपी के नेता
राहुल गांधी के ईडी छापेमारी की तैयारी के दावे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
- Published On :
03-Aug-2024
(Updated On : 03-Aug-2024 10:32 am )
राहुल गांधी के ईडी वाले दावे पर हमलावर बीजेपी के नेता
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया है कि उन्हें सूत्रों से मालूम चला है कि ईडी छापेमारी की तैयारी कर रही है.इस दावे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, मैं समझता हूं ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर नेता प्रतिपक्ष हैं, सदन के अंदर तो झूठ बोलते ही हैं लेकिन सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम करते हैं.''उन्होंने कहा- मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वो बताएं कि कौन से अधिकारी ने उन्हें फोन किया है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, ''कहते हैं न कि चोर की दाढ़ी में तिनका, तो वही भय राहुल गांधी को सता रहा है.उन्होंने कहा कि ईडी अपना काम करती है लेकिन वो भयभीत क्यों हैं, ईडी का काम है रेड करना वो रेड मारेगी, इसमें डर की कोई बात नहीं है.बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- वे आजकल बेचैन हैं. उन्होंने इतना झूठ बोला है, इतनी अफवाहें फैलाई है इसलिए वे बेचैन हैं.उन्होंने कहा, वे 3-4 दिन तक वे वायनाड नहीं पहुंच पाए, अब जब वे वहां पहुंचे हैं तो उन्हें बेचैनी होना स्वाभाविक है. बेचैनी के कारण उन्हें रात को नींद नहीं आती है. इसलिए जो मन आता है वह ट्वीट करते हैं. उनकी बातों को जनता गंभीरता से नहीं लेती है.
Previous article
हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी दिल्ली कोचिंग हादसे की जांच, कहा-पूरा मामला आपराधिक लापरवाही का
Next article
नीट यूजी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शिक्षा मंत्री ने किया स्वागत
Leave Comments