Home / दिल्ली

भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने एक्स पर बदला स्टेटस जोड़ा 'मोदी का परिवार'

जिन नेताओं ने 'मोदी का परिवार' नाम में जोड़ा है, उनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, शिवराज सिंह चौहान और जेपी नड्डा शामिल

भाजपा नेताओं और मंत्रियों ने एक्स पर बदला स्टेटस जोड़ा 'मोदी का परिवार'

 

 जिन नेताओं ने 'मोदी का परिवार' नाम में जोड़ा है, उनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, शिवराज सिंह चौहान और जेपी नड्डा शामिल हैं.

पीएम ने ऐसा क्या कह दिया कि बीजेपी नेता बदलने लगे अपना X बायो, तस्वीरों में  देखें कौन-कौन हैं शामिल-pm modi mera bharat mera pariwar remark bjp leaders  started modi ka parivar

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना की एक रैली में कहा, देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं. अपने परिवार के सदस्य की तरह मुझे प्यार करते हैं. इसलिए मैं कहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी.. यही मेरा परिवार है. ये नौजवान यही मेरा परिवार है. आज देश की करोड़ों बेटियां माता-बहनें यह मोदी का परिवार है. मोदी बोले, आज देश का हर गरीब मेरा परिवार है. आज देश के कोटि कोटि बुजुर्ग मोदी का परिवार है. जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत मेरा परिवार है.

लालू के बयान पर घमासान! बीजेपी नेताओं ने 'X' पर बदला बायो, लिखा- 'मोदी का  परिवार' | Jansatta

इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने महागठबंधन की रैली में एक दिन पहले पीएम मोदी पर निशाना साधा था. लालू यादव ने कहा था, मोदी कोई चीज है क्या. ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहा है. तुम बताओ न कि तुमको कोई संतान नहीं हुआ. बताओ. ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता कि परिवारवाद है. परिवार के लिए लोग लड़ रहे हैं. तुम्हारे पास परिवार नहीं है. तुम हिंदू भी नहीं हो. तुम्हारी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के लिए शोक में केश दाढ़ी छिलवाता है. क्यों नहीं छिलवाया? बताओ

 

You can share this post!

घूस मामले; सांसदों और विधायकों को नहीं मिलेगी छूट: सुप्रीम कोर्ट

15 जून तक खाली करो दिल्ली कार्यालय; आप को एससी का निर्देश 

Leave Comments