Home / दिल्ली

बीजेपी सबसे अमीर पार्टी

एडीआर के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.7 फीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की है.

बीजेपी सबसे अमीर पार्टी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स एडीआर  की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि छह राजनीतिक दलों ने साल 2022-23 की अपनी आय घोषित कर दी है. जो 3077 करोड़ रुपये है. इसमें से लगभग 2361 करोड़ रुपये बीजेपी की आय है. एडीआर के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में छह राष्ट्रीय दलों की कुल आय का 76.7 फीसदी हिस्सेदारी बीजेपी की है.

बीजेपी का 'खजाना' सबसे बड़ा, बीएसपी दूसरी सबसे अमीर पार्टी, जानिए किस दल के  पास है कितनी संपत्ति? - Prabhat Khabar

कांग्रेस ने 452.375 करोड़ रुपये की आय घोषित की है जो इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर है. ये राशि छह दलों की कुल आय का 14.70 फीसदी है.कांग्रेस के अलावा बीएसपी, आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी और सीपीआई(एम) ने अपनी आय घोषित की है.एडीआर के अनुसार वित्तीय साल 2021-22 और 2022-23 के बीच बीजेपी की आय में काफी इजाफा हुआ है. साल 2021-22 में पार्टी की आय 1917.12 करोड़ थी जो 2022-23 में बढ़कर 2360.844 करोड़ हो गई.इसी तरह आम आदमी पार्टी की आय साल 2021-22 में 44.53 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2022-23 में 85.17 करोड़ हो गई जो 91.23 फीसदी का उछाल है.

BJP देश की सबसे अमीर पार्टी, बसपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर, जानें  किसके पास कितनी संपत्ति

कांग्रेस ने बताया है कि उसकी आय 452.375 करोड़ थी लेकिन कुल खर्च 467.135 करोड़ रहा.वहीं बीजेपी ने बताया कि उसकी आमदनी 2022-23 में 2360.844 करोड़ रुपये थी लेकिन खर्च 1361.684 करोड़ रुपये है.

 

You can share this post!

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एएम खानविलकर लोकपाल नियुक्त

आप विधायक जारवाल  सुसाइड केस में दोषी करार 

Leave Comments