Home / दिल्ली

दिल्ली में बीजेपी ने पांच में से चार चेहरे बदले 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इनमें चार सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं.

दिल्ली में बीजेपी ने पांच में से चार चेहरे बदले 

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली की पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इनमें चार सीटों पर चेहरे बदल दिए गए हैं. बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इसमें दिल्ली की चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, पश्चिम दिल्ली से कमलजीत सहरावत और दक्षिण दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है.

Lok Sabha Election 2024: Delhi से सिर्फ एक पुराने सांसद, BJP ने 4 के काटे  टिकट, नए चेहरों पर भरोसा जताने की क्या है वजह? - BJP Candidate List lok  sabha elections

 मनोज तिवारी को छोड़कर बाकी उम्मीदवार नए हैं. बांसुरी स्वराज, बीजेपी की पूर्व नेता सुषमा स्वराज की बेटी हैं. जबकि रामवीर बिधूड़ी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से दो सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं हुई है, जिसमें पूर्वी दिल्ली भी शामिल है जिस पर गौतम गंभीर सांसद हैं. पिछले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीटें जीती थीं और नई दिल्ली से मीनाक्षी लेखी, चांदनी चौक से हर्ष वर्धन, दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी और पश्चिमी दिल्ली से प्रवेश वर्मा जीते थे.

 

You can share this post!

मोदी वाराणसी से , अयोध्या और मथुरा में भी पुराने चेहरे

नितिन गडकरी के कानूनी नोटिस; बोले जयराम रमेश देंगे सही जवाब

Leave Comments