बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए
भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है
- Published On :
18-Jun-2024
(Updated On : 18-Jun-2024 05:06 pm )
बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किए
भारतीय जनता पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है.बीजेपी के एक्स हैंडल से इस बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई.
बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है, जबकि अश्विनी वैष्णव को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. सह-प्रभारी का जिम्मा बिप्लब देव के पास रहेगा.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह को प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाया है, जबकि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा जी. किशन रेड्डी को जम्मू-कश्मीर का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.
हरियाणा और महाराष्ट्र में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.
वहीं झारखंड में दिसंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.
Previous article
कानून मंत्री पूरा सच नहीं बता रहे;नए कानून पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल
Next article
एनटीए को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, नीट मामले में केंद्र और एजेंसी को नोटिस
Leave Comments