मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव;त्यागी
केसी त्यागी ने पत्रकारों से कहा है कि साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा
- Published On :
29-Jun-2024
(Updated On : 01-Jul-2024 11:01 am )
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव;त्यागी
जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने आए पार्टी नेता केसी त्यागी ने पत्रकारों से कहा है कि साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.उन्होंने कहा,''नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा न केवल प्रधानमंत्री जी ने की है बल्कि राज्य के बीजेपी पार्टी अध्यक्ष और जो सदन के नेता हैं वो भी सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर चुके हैं.
लिहाज़ा में यहां इस बहस को विराम देना चाहता हूं कि नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई विवाद है. नीतीश कुमार न केवल जेडीयू के बल्कि एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं.''
वहीं संजय झा को जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर भी केसी त्यागी ने बयान दिया है.इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी के लिखित एजेंडे में ये शामिल नहीं है लेकिन नीतीश कुमार की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो पूरी पार्टी को ये स्वीकार होगा.
Next article
साउथ की एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी को दिया शादी न्योता, वायरल हुईं तस्वीरें
Leave Comments