Home / दिल्ली

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव;त्यागी 

केसी त्यागी ने पत्रकारों से कहा है कि साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव;त्यागी 

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने आए पार्टी नेता केसी त्यागी ने पत्रकारों से कहा है कि साल 2025 में होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.उन्होंने कहा,''नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 2025 का चुनाव लड़ा जाएगा. इसकी घोषणा न केवल प्रधानमंत्री जी ने की है बल्कि राज्य के बीजेपी पार्टी अध्यक्ष और जो सदन के नेता हैं वो भी सार्वजनिक तौर पर घोषणा कर चुके हैं.

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU  नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई - JDU Leader KC Tyagi says The 2025  election will be fought

 लिहाज़ा में यहां इस बहस को विराम देना चाहता हूं कि नेतृत्व को लेकर बिहार में कोई विवाद है. नीतीश कुमार न केवल जेडीयू के बल्कि एनडीए के सर्वमान्य नेता हैं.''

वहीं संजय झा को जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर भी केसी त्यागी ने बयान दिया है.इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी के लिखित एजेंडे में ये शामिल नहीं है लेकिन नीतीश कुमार की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव आता है तो पूरी पार्टी को ये स्वीकार होगा.

You can share this post!

विक्रम मिसरी होंगे   विदेश सचिव 

साउथ की एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार ने पीएम मोदी को दिया शादी न्योता, वायरल हुईं तस्वीरें

Leave Comments