सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, तलाक़शुदा मुस्लिम महिलाएं भी गुज़ारा भत्ता की हक़दार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फ़ैसला देते हुए कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की सेक्शन 125 के तहत मुस्लिम महिला गुज़ारा भत्ता की मांग कर सकती है
- Published On :
11-Jul-2024
(Updated On : 12-Jul-2024 03:35 pm )
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फ़ैसला, तलाक़शुदा मुस्लिम महिलाएं भी गुज़ारा भत्ता की हक़दार
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ा फ़ैसला देते हुए कहा कि आपराधिक प्रक्रिया संहिता की सेक्शन 125 के तहत मुस्लिम महिला गुज़ारा भत्ता की मांग कर सकती है.जस्टिस बीवी नागरत्ना की अगुवाई वाली दो जजों की बेंच ने इस सेक्शन के तहत गुज़ारा भत्ता की मांग करने वाली एक मुस्लिम महिला के केस की सुनवाई करते हुए यह फ़ैसला दिया.

दस हज़ार रुपये गुज़ारा भत्ता देने के तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश को एक मुस्लिम व्यक्ति ने चुनौती दी थी.
उसके वकील की दलील थी कि चूंकि मुस्लिम महिला (तलाक़ मामले में अधिकारों का संरक्षण) क़ानून 1986 लागू है, इसलिए सेक्शन 125 के तहत उन्हें गुज़ारा भत्ता नहीं मिल सकता.दोनों जजों ने एकमत से यह फ़ैसला दिया है. अभी आदेश लिखा जाना बाक़ी है.
ग़ौरतलब है कि 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सेक्शन 125 एक सेक्युलर क़ानून है जो सभी महिलाओं पर लागू होता है.जिसके बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.इसके बाद 1986 में सरकार ने मुस्लिम महिला (तलाक़ मामले में अधिकारों का संरक्षण) क़ानून पास किया था.
Previous article
केजरीवाल को राहत नहीं, जमानत मामले पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध खारिज
Next article
खत्म नहीं हो रही सिसोदिया की मुश्किलें, जमानत पर सुनवाई टली, जज ने खुद को केस से किया अलग
Leave Comments